देश में 24 घंटे में 40 हजार से ज्यादा कोरोना केस आए सामने, इन राज्यों में सरकार ने लगाया लॉकडाउन

देशभर में कोरोना वायरस लगातार कहर बरपा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 40,425 नए मामले सामने आए हैं और 681 लोगों की मौत हुई है।

इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 11,18,043 हो गया हैं. इसमें 3,90,459 सक्रिय मामले हैं। वहीं, 7,00,087 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। कोरोना की चपेट में आकर देश में अब तक 27,497 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

देश के पूर्वी भाग के तीन जिलों बिहार, असम और पश्चिम बंगाल में लगभग पूर्ण लॉकडाउन लागू हैं. अब इस मामले में केंद्र सरकार ने तीनों ही राज्यों को लॉकडाउन को लेकर कुछ निर्देश दिए हैं. देश के अलग-अलग राज्यों से कोरोना के जो आंकड़े सामने आ रहे हैं वह बेहद चिंताजनक हैं।

महाराष्ट्र में अब तक कोरोना के 3,10,455 केस सामने आ चुके हैं। कोरोना प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र पहले नंबर पर है। राज्य में कोरोना के 1,28,730 मामले सक्रिय हैं। अब तक 1,69,569 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है और 11,854 लोगों की मौत हो चुकी है।

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें