सीरम इंस्टीट्यूट के साथ मिलकर Oxford ने किया इस Covid Vaccine का 3 ट्रायल, बचाव में 70% असरदार

देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामलों के बीच इसके वैक्सीन (Covid Vaccine) को लेकर भी तमाम तरह के शोध जारी हैं. दुनिया के साथ-साथ भारत में भी कई वैक्सीन परीक्षण के अलग-अलग चरणों में हैं.

इस बीच कोरोना वैक्सीन को लेकर एक अच्छी खबर सामने आई. ऑक्‍सफर्ड-एस्‍ट्राजेनेका की वैक्‍सीनफेज 3 ट्रायल में 70 फीसदी से ज्‍यादा असरदार रही है.ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और एस्‍ट्राजेनेका की वैक्‍सीन कोरोना संक्रमण से बचाव में 90 फीसदी तक असरदार है।

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने सोमवार को ट्वीट किया, ‘आज हमलोगों ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में अहम पड़ाव को पार कर लिया है. अंतरिम डेटा से मिले आंकड़े बताते हैं कि ऑक्सफोर्ड वैक्सीन 70.4% प्रभावी है. दो डोज के रेजीमेन में दिखा है कि यह 90 फीसदी असरकारक है.’

कंपनी की ओर से सोमवार को कहा गया है कि तीसरे फेज के ट्रायल में पता चला है कि यह वैक्‍सीन कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव में 90 फीसद प्रभावी हो सकती है। दो डोज के रेजीमेन में दिखा है कि यह 90 फीसदी असरकारक है।

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें