जम्मू कश्मीर के पूंछ जिले में पाक ने किया सीजफायर का उल्लंघन, दागे मोर्टार व करी गोलीबारी

जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तान ने रविवार सुबह पुंछ जिले के मेनकोट सेक्टर में छोटे हथियारों से गोलीबारी करके फिर संघर्ष विराम समझौते  का उल्लंघन किया है। पाकिस्तान ने गोलीबारी के साथ क्षेत्र में मोर्टार भी दागे हैं।

इससे पहले एक अक्टूबर को भारतीय सीमा में पाकिस्तान की तरफ से हुई गोलीबारी में भारतीय सेना के 3 जवान शहीद हो गए हैं, वहीं पांच अन्य घायल हैं. पाकिस्तान ने लाइन ऑफ कंट्रोल के नौगाम सेक्टर, कुपवाड़ा में बिना उकसावे के सीजफायर का उल्लंघन किया. इसमें 2 जवान शहीद हो गए और 4 अन्य घायल हुए हैं.

पाकिस्तान की इस कायराना हरकत में भारतीय सेना के हवलदार कुलदीप सिंह, शुभम शहीद हो गए. बता दें कि बुधवार की रात को लांस नायक करनैल सिंह पूंछ के कृष्णा घाटी में पाकिस्तान की तरफ से हुई फायरिंग में शहीद हो गए थे. वहीं विरेंद्र सिंह घायल हुए थे.

जम्मू-कश्मीर के कई जिलों में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खात्मे के लिए पिछले कुछ समय से धरपकड़ अभियान चला रखा है।इस साल की शुरूआत से पाकिस्तान द्वारा एलओसी पर किए गए करीब 2750 से अधिक संघर्ष विराम उल्लंघनों में अब तक 25 से ज्यादा स्थानीय नागरिक मारे गए हैं

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें