जानलेवा Corona को हल्के में ले रही Delhi की जनता, मास्‍क न पहनने पर 1.88 लाख लोगों का कटा चालान

देश-दुनिया में कहर बरपा रहे कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) निपटने के लिए विशेषज्ञ बार-बार सावधानी बरतने की सलाह देते हैं. इनमें घर से बाहर निकलते समय फेस मास्‍क पहनना, हाथों को बार-बार धोना और सोशल डिस्‍टेंसिंग का पालन करना शामिल है. इसके बावजूद दिल्‍ली समेत कुछ शहरों में लोग इन नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. इस बीच दिल्‍ली (Delhi Coronavirus) में भी लोगों की ओर से बड़ी संख्‍या में नियमों का पालन नहीं करने की बात सामने आई है.

दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते मास्क न पहनने और अन्य जरूरी दिशानिर्देशों का पालन न करने पर जुर्माने की राशि को 2 हजार रुपये किया जा चुका है. पहले जुर्माने के तौर पर 500 रुपये वसूल किए जाते थे. वहीं 2000 रुपये के नए जुर्माना राशि के तहत दिल्ली सरकार ने 20 नवंबर को नोटिफिकेशन जारी किया था. जिसके बाद अब तक दिल्ली में 2000 रुपये के जुर्माना राशि के हिसाब से चार दिनों में ही 1.5 करोड़ रुपये की रकम इकट्ठा कर ली गई है.

दिल्ली पुलिस की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक 20 नवंबर से अब तक कुल 7,655 चालान जारी किए गए हैं. जिनमें से थूकने के कारण केवल चार चालान जारी किए गए हैं. वहीं सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने के लिए 218 चालान काटे गए हैं. इसके अलावा मास्क न पहनने को लेकर सबसे ज्यादा 5388 चालान काटे गए हैं. हालांकि, पुलिस ने कहा कि सोमवार तक कोविड नियमों के उल्लंघन में तेजी से कमी आई है, जहां केवल 410 चालान जारी किए गए थे.

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें