बिहार में पीएम मोदी ने किया 7 परियोजनाओं का उद्घाटन व कहा, “देश के विकास के लिए लाखों इंजीनियर…”

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर राज्य को बड़ा तोहफा दिया है. प्रधानमंत्री ने आज बिहार के लिए अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ीं सात परियोजनाओं का उद्घाटन शिलान्यास किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मोदी ने इंजीनियर्स डे पर भारतीय इंजीनियरों को बधाई दी कहा कि देश के विकास के लिए बिहार लाखों इंजीनियर देता है.

पीएम ने कहा, “आज का ये कार्यक्रम, एक विशेष दिन पर हो रहा है. आज हम इंजीनियर्स डे मनाते हैं. ये दिन देश के महान इंजीनियर एम. विश्वेश्वरैया की जयंती का है, उन्हीं की स्मृति को समर्पित है कि चाहे काम को लेकर समर्पण हो, या बारीक नजर, भारतीय इंजीनियरों की दुनिया में एक अलग ही पहचान है. हमें गर्व है कि हमारे इंजीनियर देश के विकास को मजबूती से आगे बढ़ा रहे हैं.”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि लाखों इंजीनियर देश के विकास को नई ऊंचाई देने में लगे हैं. बिहार तो देश के विकास को नई ऊंचाई देने वाले लाखों इंजीनियर देता है. बिहार की धरती तो आविष्कार और इनोवेशन की पर्याय रही है.

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें