गुजरात दौरे पर पीएम मोदी ने केवडिया में आरोग्य वन, एकता मॉल और न्यूट्रिशन पार्क का किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के नर्मदा जिले के केवडिया में ”स्टैच्यू ऑफ यूनिटी” के निकट नवनिर्मित आरोग्य वन, एकता मॉल और बच्चों के लिए पोषक पार्क (न्यूट्रिशन पार्क) का उद्घाटन किया.

आरोग्य वन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एकता मॉल का उद्घाटन किया. यहां देश के अलग-अलग हिस्सों और संस्कृति से जुड़े हैंडलूम के सामान मिल पाएंगे. स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर दुनियाभर से लोग आते हैं, ऐसे में यहां एक ही जगह पर लोगों को देश के अलग-अलग हैंडलूम प्रोडक्ट मिल पाएंगे. इसके अलावा पीएम मोदी ने चिल्ड्रन न्यूट्रीशन पार्क का भी उद्घाटन किया, पीएम मोदी ने यहां पार्क का जायजा लिया और मक्खन भी निकाला.

यहां से प्रधानमंत्री केवडिया पहुंचे और आरोग्य वन का लोकार्पण किया. उन्होंने राज्यपाल आचार्य देवव्रत और मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के साथ इसका अवलोकन भी किया.

प्रधानमंत्री ने एकता मॉल का भी उद्घाटन किया. इस मॉल में भारत की मौजूदा हस्तकलाओं और पारंपरिक उत्पादों का प्रदर्शन किया गया है. यहां पर पूरे देश से आए उत्पाद प्रदर्शित किए गए हैं.

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें