कृषि बिल को लेकर पीएम मोदी ने विपक्ष पर जमकर निकाली भड़ास कहा, “किसानों को गुमराह…”

देश में मचे बवाल के बीच कृषि से जुड़े तीन अध्यादेशों पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बयान दिया है. प्रधानमंत्री मोदी ने इन विधेयकों को किसानों के लिए रक्षा कवच बताया है. उन्होंने कहा कि इन विधेयकों ने हमारे अन्नदाता किसानों को अनेक बंधनों से मुक्ति दिलाई है उन्हें आजाद किया है.

उसके साथ ही इन बिलों को विरोध कर रहे विपक्षी दलों खासकर कांग्रेस पर प्रधानमंत्री ने हमला बोलते हुए कई गंभीर आरोप लगाए हैं.पीएम मोदी ने कहा कि एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) के जरिए किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य दिलाता रहेगा. ये विधेयक किसानों के लिए लाभ ही लाभ लेकर आएगा. जो लोग चुनावों के समय किसानों के लिए बड़ी-बड़ी बातें करते थे, आज जब वही चीजें भारतीय जनता पार्टी कर रही है तो ये लोग भांति-भांति के भ्रम फैला रहे हैं.

प्रधानमंत्री ने कहा कि एमएसपी को लेकर पार्टियों ने बड़ी-बड़ी बातें की लेकिन उनके लिए किए गए वादों को सिर्फ बीजेपी सरकार पूरा कर रही है. हमारी सरकार किसानों को एमएसपी के जरिए उनकी फसल का उचित और अच्छा मूल्य दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है. एमएसपी को लेकर पार्टियों ने बड़ी-बड़ी बातें की लेकिन उनके लिए किए गए वादों को सिर्फ बीजेपी सरकार पूरा कर रही है. हमारी सरकार किसानों को एमएसपी के जरिए उनकी फसल का उचित और अच्छा मूल्य दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है.

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें