कोरोना संकट के कारण देश की बिगड़ी अर्थव्यवस्था व कोविड वैक्सीन पर पीएम मोदी ने कही ये बड़ी बात…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अर्थव्यवस्था से लेकर कोविड वैक्सीन और अपने ‘न्यू इंडिया’ के विजन को लेकर जवाब दिए हैं। समाचार पत्र को दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कोरोना वैक्सीन को लेकर कहा कि इसके तैयार होने के बदा देश के हर नागरिक का टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने अपने इंटरव्यू में कहा कि देश के आखिरी छोर पर बैठे व्यक्ति तक वैक्सीन पहुंचाने की योजना बनाई जा रही है।

पीएम मोदी ने अर्थव्यवस्था को लेकर भरोसा जताया, उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था ठीक होने की राह पर है और वह 2024 तक 5 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आशावादी हैं. पीएम मोदी ने कहा कि देश कोविड-19 के असर से धीरे धीरे उबर रहा है. देश के कृषि और रक्षा क्षेत्र में लगातार सुधार आ रहा है और इसका असर देश की जीडीपी बढ़ने के रूप में देखा जाएगा.

उन्होंने कहा कि, “यह अक्सर मजाक में कहा जाता था कि औपचारिक क्षेत्र में श्रम की तुलना में भारत में श्रम कानून ज्यादा थे”. पीएम मोदी ने यह भी कहा कि, श्रम कानूनों में अक्सर श्रम को छोड़कर सभी की मदद की जाती है. ”

 

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें