आज रात 9 बजे ‘इंडिया अइडियाज समिट’ को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, ट्वीट कर दी जानकारी

पीएम नरेंद्र मोदी आज रात 8.50 पर ‘इंडिया अइडियाज समिट’ का संबोधित करेंगे। इस सम्मेलन को अमेरिका विदेश मंत्री माइक पोम्पियो भी संबोधित करेंगे। अमेरिका-भारत व्यापार परिषद (USIBC) ने इस सम्मेलन का आयोजन किया है।

इस साल ‘यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल’ के गठन के 45 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में इस समिट को काउंसिल द्वारा आयोजित किया जा रहा है, जिसमें कोरोना के दौर के बाद भारत और अमेरिका के सहयोग पर चर्चा होगी। प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम में भारत और अमेरिका के लोगों को संबोधित करेंगे।

सम्मेलन के पहले दिन मंगलवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, रेल मंत्री पीयूष गोयल और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने संबोधित किया था।इस खास कार्यक्रम में वक्ताओं में भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर, अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो, वर्जिनिया के सीनेटर और इंडिया कॉकस के उपाध्यक्ष मार्क वॉर्नर और यूएन में पूर्व अमेरिकी राजदूत निक्की हेली आदि शामिल होंगी।

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें