पीएम मोदी बिहार में 16,000 करोड़ रुपये की इन तीन परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी राज्य बिहार में आगामी 10 दिनों में 16,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की विभिन्न विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। सूत्रों ने शुक्रवार को इस बारे में बताया। उन्होंने बताया कि विकास की इन विभिन्न परियोजनाओं से आधारभूत संरचना बेहतर होगी और बिहार के लोगों को फायदा होगा।

इंडियनऑयल द्वारा निर्मित 193 किलोमीटर लंबी दुर्गापुर-बांका पाइपलाइन खंड, पारादीप-हल्दिया-दुर्गापुर पाइपलाइन विस्तार परियोजना का एक हिस्सा है. इसकी लंबाई 634 किलोमीटर है, ये तीन राज्यों- पश्चिम बंगाल (60 किमी), झारखंड (98 किमी) और बिहार से (35 किमी) गुजरती है. दुर्गापुर-बांका सेक्शन पाइप लाइन के लिए 13 नदियों, 5 राष्ट्रीय राजमार्ग, और 3 रेलवे क्रॉसिंग सहित कुल 154 क्रॉसिंग को पाटा गया है.

बांका स्थित इंडियन ऑयल का एलपीजी बॉटलिंग प्लांट राज्य में एलपीजी की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए निर्मित किया गया है. यह बॉटलिंग प्लांट बिहार के भागलपुर, बांका, जमुई, अररिया, किशनगंज और कटिहार जिलों के साथ-साथ झारखंड के गोड्डा, देवघर, दुमका, साहिबगंज और पाकुड़ जिलों में सेवा करने के लिए लगभग 131.75 करोड़ रुपये के निवेश से बनाया गया है. 1800 एमटी की एलपीजी भंडारण क्षमता और प्रति दिन 40,000 सिलेंडर की बॉटलिंग क्षमता के साथ, यह संयंत्र बिहार राज्य में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के अवसर पैदा करेगा.

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें