सोशल मीडिया पर ‘नेचर लव’ के कारण जमकर छाए पीएम मोदी, मोर के बाद इनके साथ आए नजर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आजकल अपनी तस्वीरों के कारण छाये हुए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रकृति से बहुत प्रेम करते हैं और इसका सबूत उनकी वायरल हो रहीं तस्वीरों में दिखाई दे जाता है. अब हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर वायरल हो रही है.

उनकी जो तस्वीर वायरल हो रही है वह दो बत्तख के साथ है. वैसे आपको याद हो तो बीते दिनों ही उनका एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमे वह राष्ट्रीय पक्षी मोर के साथ नजर आए थे.जिसमें वे गार्डन में बैठकर न्यूज पेपर पढ़ रहे हैं और बगल में दो बत्तख नजर आ रहे हैं। वहीं पीएम मोदी की इस वायरल फोटो पर बॉलीवुड फिल्म निर्माता हंसल मेहता ने ट्वीट किया है।

हंसल मेहता ने पीएम मोदी की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि इस प्रोडक्शन डिजाइनर को हटाओ। उनके इस ट्वीट पर सोशल मीडिया पर जमकर रिएक्शन आ रहे हैं, हालांकि पीएम मोदी की जो तस्वीर वायरल हो रही है वो काफी पुरानी है।

कोई कह रहा है कि यह फेक फोटो है तो कोई कह रहा है कि साल 2013 की फोटो है। अब हर कोई इस फोटो के पीछे की सच्चाई जानने में जुट गया है कि क्या किसी ने इसे एडिट किया है या सच में पीएम मोदी बतखों के बीच बैठे थे।

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें