अमेरिका में लाखों की नौकरी छोड़कर खेती-किसानी में पसीना बहा रहा ये सॉफ्टवेयर इंजीनियर, जानिए कारण

भारत में ज्यादातर लोग गांव से निकलकर शहर में और शहर से निकलकर विदेश में काम करने का सपना देखते हैं. लेकिन विदेश से आकर एक भारतीय ने गांव में खेती की और दो साल में ही कमाई करना शुरू कर दिया.

दरअसल, कर्नाटक के कलबुर्गी जिले के शेलागी गांव का रहने वाला सतीश कुमार पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर है. उन्होंने न्यूज़ एजेंसी से बात कर बताया कि वो दो साल पहले अमेरिका से वापस भारत लौटे है. उन्होंने कहा कि मैं, लॉस एंजिल्स, संयुक्त राज्य अमेरिका में काम करने वाला एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर था. अमेरिका में मैं 1 लाख अमेरिकी डॉलर हर साल जो करीब 73 लाख रुपये से ज्यादा कमा रहा था.

उनका कहना है कि वो वहां रहकर पैसे तो कमा रहे थे, लेकिन उनका मन उन्हें वहां मजा नहीं आ रहा था. जिसके चलते उन्होंने अपने देश भारत लौट कर खेती करने का फैसला किया. उनका कहना है कि उन्होंने यहा मक्के की खेती की और लाखों रुपये कमा रहें है.

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें