केवल २० हज़ार के लिए कुछ अज्ञात बदमाशों ने की सेवानिवृत्त रेल कर्मचारी की हत्या

Navprabhat Times

जौनपुर। स्थानीय शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के महमदपुर गांव में सोमवार की शाम बैंक से पैसा निकालकर घर जा रहे सेवानिवृत्त रेल कर्मचारी रघुवंश विश्वकर्मा पर अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर 20 हजार रुपये नगदी लूटकर कर फरार हो गये। इस घटना में रेलकर्मी की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। सूचना पाते ही पहुंची शाहगंज कोतवाली की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दीपाईपुर गांव निवासी रघुवंश विश्वकर्मा (64) रेलवे विभाग में फीटर पद पर तैनात थे। वह सोमवार को स्टेट बैंक आॅफ इंडिया की स्थानीय शाखा से पैसा निकालने आए थे और पैसा निकालकर शाम करीब छह बजे साइकिल से घर की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान पहले से ही घात लगाकर पीछा कर रहे  हथियारों से लैश बदमाशों ने उक्त गांव के समीप उन  पर हमला कर दिया और 20 हजार रूपये लूटकर फरार हो गये।

स्थानीय लोगों के मुताबिक रघुवंश विश्वकर्मा का शव काफी देर तक घटनास्थल पर पड़ा रहा। कुछ देर बाद जब एक राहगीर उधर से गुजरा, तो शव देख शोर मचाने लगा। चीख पुकार की आवाज सुन जब तक लोग मौके पर पहुँचे, तो वहाँ की स्थिति देखकर उनके रौंगटे खड़े हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस उन्हें स्थानीय चिकित्सालय में ले गयी, जहां उसे डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया। साथ ही घटना की जांच पड़ताल में पुलिस जुटी है।

यह भी पढ़ें..

विले पार्ले की डॉक्टर श्रद्धा पांचाल की हत्या का आरोपी गिरफ्तार

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

19 − 8 =