वित्तीय संकट से गुजर रहे लक्ष्मी विलास बैंक के लिए राहुल ने तोड़ी चुप्पी कहा, “यह विकास है या विनाश”

कांग्रेस  के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधीने बैंकिंग सेक्टर  अर्थव्यवस्था  के हालात को लेकर मोदी सरकार  पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने अपने ताजा ट्वीट में लिखा है कि बैंक सकल घरेलू उत्पाद मुसीबत में हैं.

राहुल गांधी ने आज सुबह ट्वीट किया, ” बैंक मुसीबत में हैं और जीडीपी भी. महंगाई इतनी ज़्यादा कभी नहीं थी, ना ही बेरोज़गारी. जनता का मनोबल टूट रहा है और सामाजिक न्याय प्रतिदिन कुचला जा रहा है.” ‘यह विकास है या विनाश?’

बता दें कि राहुल गांधी का इशारा वित्तीय संकट से गुजर रहे निजी क्षेत्र के लक्ष्मी विलास बैंक को लेकर है. सरकार ने लक्ष्मी विलास बैंक पर एक महीने तक के लिये पाबंदियां लगा दी हैं. इसके तहत बैंक के खाताधारक ज्यादा से ज्यादा 25,000 रुपये तक की निकासी कर सकेंगे.

मंता अर्बन कोआपरेटिव बैंक पर 6 महीने के लिए पाबंदी, लक्ष्मी विलास बैंक से 25,000 रुपये तक कैश निकाल सकेंगे ग्राहक
बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक ने महाराष्ट्र के जालना जिले में मंता अर्बन कोआपरेटिव बैंक  पर धन के भुगतान कर्ज के लेन देन को लेकर 6 महीने के लिए पाबंदी लगा दी है.

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें