राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना कहा, “चीन से अपनी जमीन कब वापस लेगी सरकार…”

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार केंद्र सरकार पर निशाना साधते रहते हैं। भारत और चीन के बीच जारी सीमा विवाद को लेकर वे ज्यादा मुखर हैं। शुक्रवार को एक बार फिर उन्होंने सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने पूछा है कि आखिर कब सरकार चीन से अपनी जमीन वापस लेने की योजना बना रही है।

राहुल गांधी, चीन के साथ सीमा विवाद को लेकर सरकार पर कई बार झूठ बोलने का आरोप भी लगा चुके हैं. हाल ही में मानसून सत्र को लेकर हुई कांग्रेस की बैठक में भी सीमा विवाद को संसद में उठाने पर सहमति बनी थीं. सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस इस मुद्दे पर सीधे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी घेरने की रणनीति बना रही है.

गौरतलब है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों, अर्थव्यवस्था, युवाओं को रोजगार और सीमा पर तनाव को लेकर लगातार मोदी सरकार को निशाने पर ले रहे हैं. राहुल गांधी, अर्थव्यवस्था को लेकर भी सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने नोटबंदी और जीएसटी के मुद्दे को लेकर एक वीडियो सीरीज शुरू की थी.

1 COMMENT

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें