श्री राम ग्रुप ने 38 करोड़ रूपए में नीलामी में खरीदा युद्धपोत आईएनएस विराट, 28 तारीख को होगा विसर्जन

Goa: Prime Minister Narendra Modi on the deck of aircraft carrier INS Vikramaditya, in Goa on Saturday. PTI Photo(PTI6_14_2014_000101B)

भारतीय नौसेना के 76 वर्षीय ऐतिहासिक युद्धपोत आईएनएस विराट का 28 सितंबर को विसर्जन किया जाएगा। भास्कर टीम इसके विसर्जन की अंतिम गवाह बन गई और मौके पर पहुंच गई। 2017 में सेवानिवृत्त होने के बाद, इसके इंजन, जनरेटर को पहले कोच्चि में हटा दिया गया था।

इस युद्धक विमान वाहक पोत ने शनिवार को मुंबई में नौसेना डॉकयार्ड से अपनी अंतिम यात्रा शुरू की और सोमवार शाम को भावनगर जिले के अलंग पहुंच गया। इसे अलंग में जहाज तोड़ने वाले यार्ड में उतारा गया और फिर स्क्रैप के रूप में बेचा जाएगा।

इस युद्धपोत को जिसे 1987 में भारतीय नौसेना में शामिल किया गया था। अब इसे श्री राम ग्रुप ने इस साल जुलाई में एक नीलामी में 38.54 करोड़ रुपये में खरीदा था। श्री राम ग्रुप के चेयरमैन मुकेश पटेल ने कहा कि जहाज तोड़ने वाले कोड के अनुसार औपचारिकताएं पूरा करने के लिए सरकारी अधिकारी जहाज पर सवार हैं। गुरुवार से कस्टम, गुजरात मैरिटाइम बोर्ड (जीएमबी), गुजरात प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (जीपीसीबी) और एईआरबी सहित प्राधिकरण की जरूरी औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी।

 

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें