सुरक्षा गार्ड का गला काटकर भोपाल सेंट्रल जेल से फरार हुए सिमी के 8 आतंकी

सेंट्रल जेल

इंद्रकुमार विश्वकर्मा,

भोपाल सेंट्रल जेल से प्रतिबंधित संगठन SIMI के 8 आतंकी आज सुबह एक सुरक्षा गार्ड की हत्या करने के बाद चादरों की सहायता से जेल की दीवार लांघ कर फरार हो गए। फरार आतंकियो को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चल रही है। आतंकियों के फरार होने के बाद राज्य के पुलिसकर्मियों को अलर्ट कर दिया गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों को तलब किया है। इस घटना के बाद भोपाल सेंट्रल जेल के 5 अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया।

भोपाल के डीआईजी रमन सिंह ने बताया, ‘SIMI के 8 आतंकी तड़के करीब 2 से 3 बजे के बीच एक सुरक्षा गार्ड की हत्या करने के बाद जेल से फरार हो गए।’ उन्होंने कहा कि ‘द स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया’ के आतंकियों ने एक सुरक्षा गार्ड की हत्या कर दी और उसके बाद वे चादरों की सहायता से जेल की दीवार लांघ कर वहाँ से फरार हो गए।

डीआईजी ने बताया कि उन्होंने पहले गार्ड को घेर कर अपने कब्जे में लिया और फिर स्टील की प्लेट से उसका गला काट कर उसे मार डाला। उन्होंने बताया कि विस्तृत जानकारी अभी आनी बाकी है। फरार आतंकियों की खोज के लिए अभियान शुरू कर दिया गया है।

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें