सर्वे में हुआ बड़ा खुलासा, लॉकडाउन में 20 से 29 साल के युवाओं के बीच तेज़ी से बढ़ा इस चीज़ का क्रेज

कोरोना वायरस महामारी की वजह से लागू लॉकडाउन के बाद 20 से 29 साल की उम्र के ज्यादा यात्री सफर कर रहे हैं. एयर एशिया द्वारा शुक्रवार को जारी एक सर्वे में यह जानकारी मिली है. एयर एशिया ने हाल ही में करीब 2,400 मुसाफिरों का सर्वे किया और यह पाया कि हवाई सफर करने वाले लोग जो 20 से 29 के आयु वर्ग में हैं, उनकी हिस्सेदारी लॉकडाउन से पहले के 25 फीसदी से बढ़कर लॉकडाउन के बाद 42 फीसदी हो गई है.

एयरलाइन कंपनी के अनुसार, हाल ही में लगभग 2,400 यात्रियों ने एक सर्वे किया जिसमें यह पाया कि 20-29 आयु वर्ग के यात्रियों की हिस्सेदारी लॉकडाउन से पहले 25 प्रतिशत थी जो लॉकडाउन के बाद बढ़कर 42 प्रतिशत हो गई है.

सर्वे के मुताबिक 30-39 आयु वर्ग के यात्रियों की हिस्सेदारी 49 फीसदी से घटकर लॉकडाउन के बाद 41 फीसदी हो गई है. सर्वे में बताया गया है कि 40 वर्ष से अधिक उम्र के यात्री लॉकडाउन के बाद कुल यात्रियों का सिर्फ 10 प्रतिशत थे. लॉकडाउन से पहले इस एज ग्रुप का हिस्सा टोटल एयर पैसेंजर्स में 19 प्रतिशत था.

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें