पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और दिग्गज कांग्रेस नेता सोमेन मित्रा का देर रात 1:30 बजे निधन हो गया. शहर के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस ने अपने दिवगंत अध्यक्ष को श्रद्धाजंलि दी.
सोमेन मित्रा के निधन पर पश्चिम बंगाल यूथ कांग्रे ने शोक व्यक्त किया। सोमेन मित्रा जिस निजी अस्पताल में भर्ती थे वहां के सूत्रों ने बताया कि ह्रदय और उम्र संबंधी बीमारियों के कारण उनका निधन हुआ.
कहा जा रहा है कि बीते हफ्ते ही उनकी जांच कराने के लिए कोलकाता के प्राइवेट अस्पताल में एडमिट करवाया गया था. लेकिन अब खबर आई है कि अब उन्होंने दुनिया को हमेशा के लिए छोड़ दिया है. दरअसल इस बात की जानकारी पश्चिम बंगाल कांग्रेस कमेटी की ओर से ट्विटर अकाउंट के जरिए दी गई है. ये ट्वीट पार्टी की तरफ रात करीब 3 बजे के आसपास किया था.
जिसमें लिखा है कि, ‘पश्चिम बंगाल कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सोमेन मित्रा ने कुछ समय पहले अंतिम सांस ली. यह हम सबके लिए बड़ी क्षति है. हमारी संवेदनाएं दादा के परिवार के साथ हैं. उनकी आत्माए को शांति मिले.’फिलहाल इस ट्वीट से पहले जिस अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था वहां के डॉक्टरों ने ये कहा था कि मित्रा की हालत में पहले के मुकाबले सुधार आ गई है. उन्हें आईसीयू में रखा गया है. हालांकि किडनी से जुड़ी बीमारी होने के कारण क्रिएटिनिन का स्तर काफी ज्यादा बढ़ गया है. यहां तक कि उनका दिल भी काफी कमजोर हो चुका है.