बिहार में चुनावी शोर के बीच एक बड़ा राजनीतिक शोक,राम विलास पासवान की मृत्यु. अब बिहार में एक संवेदनात्मक लहर है .राम विलास पासवान की अंतिम यात्रा जब पटना की सड़कों पर निकली तो समर्थक नारा लगा रहे थे और चिराग हाथ जोड़े पिता के ताबूत के पास बैठे थे,साथ में उनके चचेरे भाई और लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज भी मौजूद थे.
एलजेपी के संस्थापक और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का राजकीय सम्मान के साथ आज अंतिम संस्कार किया जाएगा। पहले उनकी अंतिम यात्रा होगी, फिर पटना के दीघा घाट पर गंगा नदी के तट पर उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी। पासवान का पार्थिव शरीर शुक्रवार शाम करीब 8 बजे पटना पहुंचा। एयरपोर्ट पर ही बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने दिग्गज नेता को श्रद्धांजलि दी।
पहले दिल्ली में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके आवास पर पहुंचकर दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की और दुखी परिवार को ढांढस बंधाया। उनके बेटे चिराग पासवान के कंधे पर हाथ रखकर सांत्वना दी। इस दौरान रामविलास पासवान की पत्नी भी वहां पर मौजूद थीं।