भारत में कोविड-19 के कहर से भयावह हुए हालात, संक्रमितों का आकड़ा पहुंचा 11 लाख 55 हज़ार के पार

देश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 37 हजार 148 नए मामले सामने आए हैं जबकि 587 लोगों की मौत हो गई है. इसी के साथ देश में कोरोना का कुल आंकड़ा अब 11,55,191 पहुंच गया है, इसमें 4, 02, 529 एक्टिव मामले हैं जबकि 7, 24 578 लोग ठीक हो चुके हैं. इसके अलावा 28084 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

देश में कोरोना संक्रमण बढ़ने की रफ्तार अब अमेरिका और ब्राजील जैसी होती जा रही है।महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 8,240 नए मामले सामने आए. कुल मामले बढ़कर 3,18,695 हो गए. मृतक संख्या 12 हजार से अधिक हो गई.

राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि,” दिन में 176 और मरीजों की मौत होने से राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 12,030 हो गई.” विभाग ने एक बयान में कहा कि,” 5,460 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई जिससे अभी तक ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 1,75,029 हो गई. राज्य में फिलहाल 1,31,334 लोगों का इलाज चल रहा है.”राष्ट्रीय राजधानी में पहली बार कोरोना वायरस के नए मामलों की संख्या 1,000 से कम रही.

गौरतलब है कि बिहार में गुरुवार से दोबारा लॉकडाउन है।राज्य सरकार ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए कई पाबंदियां लगाई हैं। धार्मिक स्थल भी बंद रहेंगे। भीड़भाड़ वाले तमाम आयोजनों पर पूरे महीने रोक रहेगी।

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें