कानपुर। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप से जिला प्रशासन ने फिर से कमर कस ली है और अधिक मामले मिलने वाले हॉटस्पॉट में आज रात से फिर सम्पूर्ण लॉक डाउन घोषित कर दिया गया है। जिलाधिकारी डा0 ब्रहमदेव राम तिवारी ने बताया है कि तीन दिनों से तेजी बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत विश्व स्वास्थ्य संगठन, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन की संस्तुति के आधार पर जनपद कानपुर नगर के 10 थाना क्षेत्रों में तात्कालिक प्रभाव से सोमवार रात्रि 10 बजे से सम्पूर्ण लाॅकडाउन लागू किया गया है।
उन्होने बताया है कि जनपद कानपुर नगर के 10 थाना क्षेत्र क्रमशः चकेरी, कल्याणपुर, नौबस्ता, बर्रा, किदवई नगर, गोविन्द नगर, काकादेव, कोतवाली, नवाबगंज तथा स्वरूप नगर में वृहद कन्टेनमेन्ट जोन की श्रेणी में रखते हुए पूर्ण लाॅकडाउन आज रात (सोमवार) से शुक्रवार (24 जुलाई) की रात तक लगाया गया है। इसके साथ ही शासन के आदेशानुसार शनिवार व रविवार को भी इन थाना क्षेत्रों में पूर्ण लाॅकडाउन रहेगा। जिलाधिकारी ने यह भी बताया है कि यह लाॅकडाउन सम्बन्धित थाना क्षेत्रों के कोविड संक्रमण की समीक्षा के बाद आवश्यकता पड़ने पर बढ़ाया भी जा सकता है।