मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। सीएम ने अपने संपर्क में आए लोगों से कहा है कि वह खुद की कोरोना जांच करवाएं। साथ ही एहतियात बरतते हुए खुद को अन्य लोगों से अलग कर लें।
मुख्यमंत्री शिवराज ने कैबिनेट में बताया कि कल से बुखार की शिकायत नहीं हुई और खांसी भी नियंत्रित है. शिवराज ने अपने अनुभव बताते हुए कहा कि वह अपने कपड़े स्वयं धो रहे हैं. विगत समय में हुए हाथ के ऑपरेशन पर कहा कि “कपड़े धोने से हाथ में आराम मिल रहा है औऱ अब मुट्टी ठीक तरह से बंद होने लगी है.”
मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि ‘हमें अपने छोटे-मोटे काम स्वयं करते रहना चाहिए. कोरोना से बिल्कुल घबराने को जरूरत नहीं है, समय पर सचेत होकर बीमारी पर नियंत्रण पाया जा सकता है. कोरोना समय पर पता चल जाए तो लाइलाज़ बीमारी नहीं है, सर्दी, ज़ुखाम और बुखार की तरह ही है.’
शिवराज ने कहा, ‘मैंने कोरोना से सावधान रहने के हर संभव प्रयास किए लेकिन समस्याओं को लेकर के लोग मिलते ही थे। मेरी उन सब को सलाह है कि जो मुझसे मिले वह अपना टेस्ट करवा लें।’ सीएम ने कहा, ‘कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है। कोरोना का समय पर इलाज होता है तो कोरोना बिल्कुल ठीक हो जाता है।’