काशी की गंगा में मिली ये अद्भुत अमेरिकन चीज़ जिससे दूसरी मछलियों पर मंडरा रहा है खतरा !

हजारों किलोमीटर दूर साउथ अमेरिका के अमेजॉन नदी में पाई जानी वाली सकर माउथ कैटफिश का वाराणसी की गंगा नदी में मिलना जितना ज्यादा आश्चर्य पैदा करने वाला है, उतनी ही चिंता वैज्ञानिकों के लिए खड़ी करने वाली भी है.

काशी की गंगा में आम आमतौर पर रोहू, पियासी, टेंगरा मछली सहित अन्य प्रजातियां मिलती हैं. अगर इन मछलियों के बीच अमेरिकन कैट फिश आ जाये तो ये अच्छे संकेत नहीं हैं. बीएचयू आईआईटी प्रोफेसर एवं गंगा के शोधकर्ता प्रोफेसर पी के मिश्र की मानें तो ये मछली गंगा की मछलियों के लिए खतरा बन सकती है.

सितंबर माह के प्रारंभ में ही अमेरिकन कैट फिश की गोल्डन प्रजाति पहले भी मिल चुकी है. अब 24 सितम्बर को एक बार फिर से मछुआरों को इसी प्रजाति की मछली मिली. जिससे मछुआरे डरे हुए हैं. गंगा प्रहरी और मछुआरा दर्शन कुमार की मानें तो इस तरह की मछली का लगातार गंगा में मिलना अच्छा संकेत नहीं है.

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें