कांग्रेस नेता राहुल गांधी की वीडियो सीरीज का एक और क्लिप रिलीज हुआ है. इस नए वीडियो में राहुल गांधी ने अपने विचार शेयर किए हैं. यह वीडियो राहुल गांधी ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है.
उन्होंने चीन को काबू में न कर पाने के लिए केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है.चीन के लद्दाख में चल रहे सीमा विवाद पर जारी राहुल गांधी ने अपने नये वीडियो में कहा: ”यह साधारण सीमा विवाद नहीं है.मेरी चिंता है कि चीनी आज हमारे इलाके में बैठे हैं. चीन बगैर रणनीतिक सोच के कोई कदम नहीं उठाता.”
उन्होंने आगे कहा:”उसके दिमाग में संसार का नक्शा खिंचा हुआ है और वो अपने हिसाब से उसे आकार दे रहा है. जो वो कर रहा है वो उसका पैमाना है, उसी के तहत ग्वादर है, उसी में बेल्ट रोड आता है. यह दरअसल इस संसार की पुनर्रचना है. इसलिए जब आप चीनियों के बारे में सोचें तो आपको यह समझना होगा कि वह किस स्तर पर सोच रहे हैं.”