देश भर के माता के भक्तों के लिए खुशखबरी है। माता वैष्णों देवी की यात्रा जो पिछले पांच महीनों से बंद थी, वह 16 अगस्त को फिर से खुल जाएगी। इसके साथ ही प्रदेश के बाकी धार्मिक स्थलों को भी खोल दिया जाएगा। जिसमें रघुनाथ मंदिर, बाबे मंदिर, शिव खोड़ी समेत बाकी देवी देवताओं के मंदिरों को खोलने की घोषणा कर दी गई है।
सरकारी आदेश में माता वैष्णो देवी की यात्रा शुरू करने का अलग से कोई जिक्र नहीं किया गया है, लेकिन कहा जा रहा है कि अन्य धार्मिक स्थलों की तरह ही यात्रा शुरू कर दी जाएगी। श्रद्धालुओं की संख्या सीमित जरूर हो सकती है।
जम्मू-कश्मीर के प्रमुख सचिव रोहित कंसल ने कहा कि 16 अगस्त, 2020 से जम्मू और कश्मीर में सभी धार्मिक स्थलों और पूजा स्थलों को खोलने का फैसला लिया गया है, लेकिन धार्मिक जुलूस और बड़े धार्मिक आयोजनों के लिए इजाजत नहीं मिलेगी।
इसी बीच हेलीकॉप्टर सेवा का किराया बढ़ गया है। वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए हेलीकॉप्टर किराए में 65 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। इस हेलीकॉप्टर सेवा के लिए नए टेंडर की प्रक्रिया पूरा होने के बाद यह बढ़े हुए किराए 1 अप्रैल 2020 से लागू होंगे।