WHO ने मुंबई की झुग्गी बस्ती धारावी को लेकर कही ये बड़ी बात: ‘दुनियाभर में कई उदाहरण…’

मुंबई: एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी में कोरोना वायरस को रोकने के लिए किए गए प्रयासों की विश्व स्वास्थ्य संगठन ने तारीफ की है. डब्ल्यूएचओ ने धारावी में कोविड-19 की रोकथाम के लिए उठाए कदमों को सक्सेज मॉडल के तौर पर स्वीकार किया है.

डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक ट्रेडोस एडहानम गेब्रेयेसेस ने कहा: “दुनियाभर में कई उदाहरण हैं, जिन्होंने दिखाया है कि भले ही प्रकोप कितना भी ज्यादा हो, फिर भी इसे नियंत्रण में लाया जा सकता है इन उदाहरणों में से कुछ इटली, स्पेन दक्षिण कोरिया, यहां तक कि धारावी में भी हैं.”

केंद्र सरकार ने यहां विशेषज्ञों की टीम भेजी थी। सघन आबादी में संदिग्ध मरीजों के आइसोलेशन की व्यवस्था नहीं होने की वजह से संस्थागत आइसोलेशन की व्यवस्था की गई। सामूहिक शौचालय की समस्या को दूर किया गया। टेस्टिंग बढ़ाई गई और अब नतीजा सामने है। धारावी में नए केसों की संख्या अब सिंगल डिजिट तक आ गई है। शुक्रवार को यहां 9 केस मिले और इससे कुल संक्रमितों की संख्या 2,347 तक पहुंची है।

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें