आईपीएल से पहले दूसरी बार हुआ CSK के सभी खिलाड़ियों का कोविड-19 टेस्ट, रिपोर्ट देख सबके उड़े होश

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईपीएल के दौरान 20,000 कोरोना टेस्ट कराने का प्लान बनाया है। इसके लिए बोर्ड 10 करोड़ रुपए खर्च करेगा। आईपीएल के दौरान हर 5वें दिन सभी खिलाड़ियों समेत स्टाफ का कोरोना टेस्ट होगा।

पिछले हफ्ते सीएसके के दो खिलाड़ियों समेत 13 मेंबर्स के कोविड पॉजिटिव होने की जानकारी सामने आई थी. इसके बाद पूरी टीम के आइसोलेशन पीरियड को 4 सितंबर तक बढ़ा दिया गया था. इसके साथ ही धोनी की टीम पर प्रैक्टिस पर लौटने से पहले दो कोविड टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आने की शर्त भी लागू हो गई थी.

गुरुवार को सीएसके की पूरी टीम का दूसरा कोविड 19 टेस्ट किया गया था. टीम मैनेजमेंट ने जानकारी दी है कि दूसरे टेस्ट में भी सभी खिलाड़ियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और वह शुक्रवार से अपनी प्रैक्टिस शुरू कर देंगे.

आईपीएल के ट्रेंड के मुताबिक टूर्नामेंट का आगाज पिछले सीजन की विजेता और उपविजेता टीम के बीच होता है. लेकिन दो खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की वजह से यह कयास लग रहे थे .

 

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

18 + 10 =