टाटा मोटर्स की Altroz कार इस साल होगी आईपीएल सीजन 13 की ऑफिशियल पार्टनर

भारतीय ऑटोमोबाइल कंपनी Tata Motors ने आज सोमवार को घोषणा कर बताया कि उसकी प्रीमियम हैचबैक कार Altroz इस बार Dream11 इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 के लिए आधिकारिक पार्टनर होगी। 19 सितंबर से IPL शुरू होगा।

Altroz से पहले 2018 में टाटा नेक्सॉन और 2019 में टाटा हैरियर टूर्नामेंट की ऑफिशल पार्टनर्स बनी थीं. बतौर ऑफिशल पार्टनर टाटा मोटर्स UAE में पूरे टूर्नामेंट के दौरान तीन वेन्यू पर स्टेडियम में Altroz को शोकेस करेगी. IPL के मैचों में Altroz Super Striker अवार्ड्स भी दिए जाएंगे. मैच में बेस्ट स्ट्राइक रेट रखने वाले बल्लेबाज को अल्ट्रॉज सुपर स्ट्राइक ट्रॉफी के साथ एक लाख रुपये का प्राइज दिया जाएगा.

यह 50 दिनों के लिए संयुक्त अरब अमीरात में स्थित दुबई, अबु धाबी और शारजाह 3 जगहों पर खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के साथ तीसरे साल लगातार अपने जुड़ाव को बरकरार रखते हुए Altroz कंपनी की अन्य कारों जैसे Nexon और Harrier की तरह आगे बढ़ रही है। यह दोनों कारें 2018 और 2019 सीजन के दौरान ऑफिशियल पार्टनर रही थीं।

 

 

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें