योगी की गड्ढामुक्त सड़क के गड्ढे में फंसी बस

कुलदीप विश्वकर्मा | NavprabhatTimes.com

यूपी सरकार के PWD मंत्री गड्डा मुक्त सड़कों को लेकर आए दिन बड़े-बड़े दावे जरूर करते हैं, पर जमीन पर उन दावों का कई असर देखने को मिल रहा है। शहर के शिवकुटी रेलवे क्रांसिंग के पास ओवरब्रिज का निर्माण तेजी से हो रहा है। अभी हाल ही में एक कार दुर्घटना का शिकार हुई। आज अभी कुछ घंटे पहले सवारियों से भरी बस सड़क पर बने दरार में घुस कर फंस गई! बस फंसने से यात्रियों में अफरातफरी मच गई। जैसे-तैसे लोगों ने अपनी जान बचाई।

इस घटना ने मुख्यमंत्री योगी सहित अन्य मंत्रियों के गड्डामुक्त सड़कों के दावे की पोल खोल दी है। संयोग से मुख्यमंत्री आज शहर में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए भी आ रहे हैं।

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

nine − 8 =