प्रतापगढ़ के पी बी इंटर कॉलेज के छात्रों के दो गुटों में झड़प के बीच बमबाजी

Navprabhat Times Breaking News

कुलदीप विश्वकर्मा | NavprabhatTimes.com

प्रतापगढ़: नगर कोतवाली क्षेत्र के पी बी इंटर कॉलेज के छात्रों के दो गुटों में झगडे के बाद बाद मामला तब और गंभीर हो गया जब इस झड़प के बीच कॉलेज में बम फोड़े गए। घटना की खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पी बी इंटर कॉलेज के छात्रों के दो गुटों में झगड़े के बीच बम फोड़े गए। इससे कॉलेज परिसर में अफरा-तफरी मच गई। दहशत फ़ैलाने के लिए दबंग छात्रों ने बाउंड्री वाल पर भी फोड़ा बम।

इस घटना की खबर लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है। कॉलेज परिसर में इस घटना के बाद दहशत का माहौल है।

1 COMMENT

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

two × two =