जौनपुर-महराजगंज: मेडिकल में हुई लाखों की चोरी

मेडिकल

कुलदीप विश्वकर्मा | NavprabhatTimes.com

जौनपुर/ महराजगंज – थाना क्षेत्र महाराजगंज के महाराजगंज पड़ाव पर स्थित सूरज मेडिकल के संचालक शीतला प्रसाद मौर्य (27) की दुकान से चोर लगभग सुबह 4:00 बजे के आस-पास दुकान का दरवाजा तोड़कर रुपए लेकर फरार हो गए सुबह जब मेडिकल संचालक शीतला प्रसाद मौर्य की दुकान खोलने के लिए आए तो उन्होंने देखा चीन का पीछे का दरवाजा टूटा हुआ है और यह देखते ही उनके होश उड़ गए शीतला प्रसाद तत्काल सूचना पुलिस को दी |

मेडिकल
आसपास के लोगों से मिली जानकारी के अनुसार मेडिकल संचालक लगभग 4 सालों से मेडिकल चला रहा है और दुकान के पीछे लकड़ी का दरवाजा लगा है जिसे चोरों ने तोड़कर सारा पैसा लेकर फरार हो गए । मेडिकल संचालक के सूचना के अनुसार महराजगंज के यसो साहब ने मामले को गंभीरता से लेते हुए शीतल प्रसाद को आश्वासन दिया तथा पुलिस यह मामले को लेकर छानवीन में जुट गयी है ।

मेडिकल

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

nineteen − 12 =