महराजगंज: ब्लाक महराजगंज के सीड ग्राम सभा में ग्रामीण लोगों ने कच्ची सड़क मरम्मत के लिए ग्राम प्रधान का घेराव लगभग दो महीने पूर्व किया तो ग्राम प्रधान पति गुलाब ने साफ शब्दों में ग्रामीणों को यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि जब तक हमारी व्यवस्थाएं सही नहीं हो जाती हम कच्ची सड़क की मरम्मत को नहीं करवाएंगे जिससे ग्रामीणों ने प्रधान पति गुलाब को इस बात का विरोध करते हुए कच्ची सड़क को मरम्मत करने के लिए जुटे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रामीण बस्ती के यादव व अन्य घर के लगभग सैकड़ों लोगों का इस कच्ची सड़क से रोजाना आना जाना लगा रहता है। कच्ची सड़क क्षतिग्रस्त होने के कारण ग्रामीणों को बरसात के समय आने-जाने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। लगभग 4 सालों से ग्रामीणों को इस दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, जिसे देख ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पति गुलाब को अपनी समस्याएं बताईं, परंतु पूर्व कोटेदार प्रभादेवी और ग्राम प्रधान पति गुलाब की मिलीभगत से चकरोड का निर्माण नहीं हो पा रहा था। जब ग्रामीण खुद ही कुदाल-फावड़ा लेकर कच्ची सड़क को मरम्मत करने के लिए रविवार को जुट गए, तो ग्राम प्रधान पति गुलाब ने ग्रामीणों को बुला करके डराया धमकाया और कहा कि आप लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा देंगे, जिसको लेकर ग्रामीण काफी आक्रोश में हैं।

































