कुलदीप विश्वकर्मा । Navprabhattimes.com
बस्ती। स्थानीय थाना क्षेत्र कोतवाली के हार्दिया चौराहे से लगभग 100 मीटर की घटना है । मृतक ग्राम व पोस्ट सिकंदरपुर जनपद बस्ती का मूल निवासी है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह घटना कल दोपहर की है, जब राजन सोनी (22) लगभग 1 बजे के आस-पास अपने कमरे में गया और देर समय तक बाहर ना आने से परिजनों को हैरानी होने लगी। दरवाजा कई बार खटखटाने पर भी कोई प्रतिक्रिया न आने पर जैसे-तैसे परिजन घर के दरवाजे तोड़कर अंदर गए, तो मृतक का शव पंखे से लटक रहा देख परिजनों में अफरा-तफरी मच गयी। आनन-फानन में परिजनों ने पुलिस को घटना की सुचना दी।जानकारी के मुताबिक मृतक के पिता रामदेव सोनी (46) ने बताया कि लगभग 8 महीने पहले मृतक के मौसा से जमीनी विवाद हुआ था। मृतक ने सुसाइड नोट भी लिखा था, पर पुलिस के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार सुसाइड नोट में किसी का जिक्र नहीं किया गया है।
प्राथमिक पूछताछ के पश्चात पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। इस मामले को लेकर परिवार में कोहराम मचा हुआ है।





























