कोरोना संकट के बीच अमेरिका के करीब पहुंचा तूफान हैना, तेज़ बारिश के साथ बढ़ी मुसीबत

अमेरिका के नेशनल हरिकेन सेंटर  ने ‘हन्ना’ तूफान आने की चेतावनी दी थी और यह कहा था कि यह शनिवार की दोपहर या शाम तक दक्षिणी टेक्सास तट पर टकराएगा. हन्ना सुबह पहली बार टेक्सास तट से टकराया और दूसरी बार यह दोपहर में से 15 मील दूर उत्तर-उत्तर पश्चिम मैन्सफील्ड कैनेडी काउंटी पूर्व तट से टकराया.

सबसे पहले तूफान कॉर्पस क्रिस्टी से दक्षिण में करीब 130 मील दूर पोर्ट मैन्सफील्ड के उत्तर में करीब 15 मील पर शाम करीब पांच बजे आया. इसके बाद यह पोर्ट मैन्सफील्ड के उत्तर-पश्चिमोत्तर में करीब 15 मील दूर पूर्वी केनेडी काउंटी में शाम करीब सवा छह बजे आया.

स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने तूफान से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर ली है. ब्राउन्सविल में राष्ट्रीय मौसम सेवा के मौसम वैज्ञानिक क्रिस बिर्चफील्ड ने कहा कि,” निवासियों को सतर्क रहने की आवश्यकता है.”

हालांकि शनिवार रात तक हैना तूफान के कमजोर होने की उम्मीद है, लेकिन तूफान के कारण भारी बारिश की आशंका है. उन्होंने कहा कि,” इस तूफान से भीषण बाढ़ की भी आशंका है.”

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें