ब्रिटेन के बाद अब इस देश में कोरोना वैक्सीन ट्रायल से हुआ साइड इफेक्ट व करीब इतने लोगों ने गवाई जान

कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए दुनियाभर की कई कंपनियां वैक्सीन या दवाएं बनाने में लगी हैं. इन वैक्सीन का लगातार ट्रॉयल किया जा रहा है, जिसमें कुछ अच्छी और कुछ निगेटिव खबरें आ रही हैं.

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और AstraZeneca की वैक्सीन के तीसरे चरण के ट्रॉयल में एक वॉलंटियर की मौत हो गई है. यह ट्रॉयल ब्राजील में चल रहा था. हालांकि कंपनी का कहना है कि जिस वॉलंटियर की डेथ हुई है, उसे कोरोना वैक्सीन नहीं दी गई थी. ब्लूमबर्ग, वॉशिंगटन पोस्ट सहित कई मीडिया रिपोर्ट में इस घटना की जानकारी दी गई है.

जानकारी मिली है कि मरने वाले वॉलंटिअर को वैक्सीन नहीं दी गई थी, इसलिए वैक्सीन का ट्रायल नहीं रोका जाएगा. ब्लूमबर्ग के मुताबिक, ऑक्सफर्ड के वैज्ञानिकों ने कहा है कि वैक्सीन की सुरक्षा को लेकर कोई चिंता की बात नहीं है. जिस वॉलंटिअर की मौत हुई है वह ब्राजील का ही था.

इससे पहले ब्रिटेन में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के वैक्सीन परीक्षण को रोकना पड़ा था. ट्रायल के दौरान एक शोधकर्ता वॉलेंटियर बीमार हो गया था. शोधकर्ताओं का कहना है जब बड़े पैमाने पर परीक्षण होता है तो साइड इफेक्ट का होना सामान्य है.

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें