भारत के बाद अब इस देश की अर्थव्यवस्था पर पड़ी कोरोना की मार, दूसरी तिमाही में जीडीपी हुई 28.1%

जापान की अर्थव्यवस्था में अप्रैल-जून की दूसरी तिमाही में रिकॉर्ड गिरावट आई है। अर्थव्यवस्था में यह गिरावट शुरुआती अनुमान से कहीं अधिक रही है। कैबिनेट कार्यालय ने मंगलवार को कहा कि जापान के समायोजित वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में सालाना आधार पर 28.1 प्रतिशत की गिरावट आई है। यह आंकड़ा पिछले महीने दिए गए 27.8 प्रतिशत के अनुमान से भी अधिक रहा है।

कोरोना वायरस महामारी की वजह से लोगों को अपने घर पर रहने को मजबूीर होना पड़ा है. महामारी के चलते रेस्तरां और स्टोर बंद है. यात्रा और पर्याटन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. दुनियाभर की अर्थव्यवस्थाएं इससे बुरी तरह प्रभावित हुई हैं. लेकिन निर्यात पर निर्भर जापानी अर्थव्यवस्था को इस महामारी से अन्य अर्थव्यवस्थाओं की तुलना में कहीं अधिक बड़ी चोट लगी है.

जापान के प्रधानमंत्री शिन्जो आबे स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा देने जा रहे हैं. अब देश नया नेता चुनने की तैयारी कर रहा है. ऐसे में नए प्रधानमंत्री के समक्ष देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने की बड़ी जिम्मेदारी होगी.

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें