अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान होने में एक महीने से भी कम का वक्त बचा है. पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट के बाद अमेरिका और पूरी दुनिया को चौंकानी वाली खबर सामने आई. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप कोरोना वायरस से पीड़ित हो गए. व्हाइट हाउस के डॉक्टर्स उनपर नज़र बनाए हुए हैं.
ट्रंप के कोरोना संक्रमित पाए जाने से चुनावों को लेकर कई सवाल खड़े हो गए है. क्या चुनाव होंगे या नहीं? एक महीने का भी वक्त नहीं बचा है. चुनावों को लेकर एक प्रेसिडेंशियल डिबेट हो चुकी है. दूसरी डिबेट 15 अक्टूबर को होनी है जिसमें साफतौर पर माना जा सकता है कि ट्रंप शामिल नहीं हो सकेंगे. अटकलें लगाई जा रही हैं कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ट्रंप हिस्सा ले सकते हैं.
चुनावों के टालने की बात की जाए तो इस वक्त ये संभव होता नहीं दिख रहा है, क्योंकि अमेरिका में मतदान शुरु हो चुका है और लाखों लोग मतदान कर चुकें हैं. कोरोना के संकट को देखते हुए ज्यादातर लोग मेल-इन वोट के जरिए मतदान कर रहें हैं.चुनाव से ठीक पहले इस तरह की परिस्थिति पैदा होने से कई तरह के सवाल खड़े कर दिए हैं. जो अमेरिका के साथ-साथ दुनिया की मीडिया की ओर से पूछे जा रहे हैं.