व्हाइट हाउस लौटते ही ट्रंप ने दिखाई लापरवाही, वीडियो शेयर कर कहा, “कोरोना से डरने की जरूरत नहीं”

तीन दिन बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अस्पताल से छुट्टी मिलने के गबाद कई लोगों ने उनके कोरोना संक्रमित होने पर सवाल खड़े किए हैं।

ट्रंप के अस्पताल में भर्ती होने के साथ-साथ वीडियो संदेश जारी करना और फिर अपने समर्थकों के साथ निकलकर अस्पताल के बाहर मौजूद समर्थकों का अभिवादन करना जैसी चीजों के बाद लोगों ने इस पर सवाल खड़े कर दिए हैं। ट्रंप को देखकर लोगों को यकीन नहीं हो रहा है कि वे कोरोना वायरस से संक्रमित हो सकते हैं।

व्हाइट हाउस लौटे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकियों से कहा कि कोरोना वायरस से डरने की कोई जरूरत नहीं है। ट्रंप ने सोमवार को ट्विटर पर साझा किए एक वीडियो में कहा, ‘आप इसे हराने जा रहे हैं।’

उन्होंने कहा, ‘मैंने कोरोनावायरस के बारे में बहुत कुछ जान लिया है। एक बात जो निश्चित है कि इसे खुद पर हावी ना होने दे। इससे डरें मत। आप इसे हरा देंगे। हमारे पास सर्वोत्तम चिकित्सीय सुविधाएं और सर्वोत्तम दवाएं हैं। सब कुछ हाल ही में विकसित किए गए हैं।’

 

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें