मैक्सिकन बॉर्डर पर प्रवासियों की आमद से निपटने के लिए बाइडेन ने कमला हैरिस को दिया ये बड़ा टास्क

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को मैक्सिकन सीमा पर प्रवासियों की आमद से निपटने का टास्क दिया, जिसका लक्ष्य नए प्रशासन के विरोधियों को उकसाने वाली स्थिति से निपटना है.

इस पर जो बाइडेन ने व्हाइट हाउस में हैरिस और अन्य टॉप ऑफिशियल के साथ मीटिंग के दौरान कहा कि, ” मैं इस सिचुएशन को संभालने के लिए कमला हैरिस से बेहतर किसी को योग्य नहीं समझता हूं.”

इस इलाके में प्रवासियों की बढ़ती संख्या के बीच प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि यह स्थिति बाइडन को पिछली सरकार से विरासत में मिली है. उनका कहना है कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आव्रजन प्रणाली को बहुत कमजोर कर दिया, जिसकी वजह से ऐसे हालात पैदा हुए हैं.
राष्ट्रपति बाइडेन ने रविवार को प्रेस वार्ता में कहा कि वह कभी मैक्सिको बॉर्डर पर जरूर जाएंगे और उन्हें पता है कि सीमा केन्द्रों पर क्या चल रहा है. बाइडन ने कहा, ‘काफी कुछ किया जा रहा है, जिसमें यह सुनिश्चित करना शामिल है कि पूर्व व्यवस्था को फिर बहाल किया जा सके.’

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें