चीन में कोरोना वायरस के 46 नए मामलों में से 10 स्थानीय संक्रमण से जुड़े हैं. स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने विदेश से आ रहे नागरिकों को लेकर चिंता जाहिर की और कहा कि आने वाले समय में रूस से लगी पूर्वोत्तर सीमा पर स्थित शहर दूसरा वुहान बन सकता है.
शहर के अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि शहर के 90 लाख लोगों का परीक्षण किया जाएगा। नए मामलों की पुष्टि होने के बाद रविवार शाम को सामूहिक परीक्षण शुरू किया गया। रविवार की रात को ऑनलाइन तस्वीरें देखी गईं जिनमें वहां के निवासी परीक्षण के लिए लाइनों में खड़े थे।
रविवार रात छह मामलों की पुष्टि होने के बाद बड़े स्तर पर जांच शुरू की गई। जांच में छह प्रसारित करने वाले मामले सामने आए और छह एसिमटोमेटिक मामलों की भी सूचना दी गई जिसके कारण नए प्रकोप की चिंता बढ़ गई। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि रविवार की रात तक सभी मामले क़िंगदाओ चेस्ट अस्पताल से जुड़े थे।
चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने बुधवार को कहा कि इन 46 नए मामलों में अधिकतर विदेश से लौटे चीन के नागरिक हैं. इनके साथ ही हाल ही में सामने आए नए मामलों की संख्या मंगलवार को 1,500 हो गई. इनमें 10 स्थानीय संक्रमण के मामले भी शामिल हैं.