पाकिस्तान के पेशावर में बम धमाका हुआ है, इस धमाके में लगभग सात लोगों की मौत हो गई है और 70 लोगों के घायल होने की खबर है। पाकिस्तान पुलिस ने इस धमाके को लेकर जानकारी दी है। पुलिस ने बताया कि पेशावर की दीर कॉलोनी में एक मदरसे में एक बम धमाका हुआ है, इसमें सात लोगों की मौत हो गई है।
वक़ार अजम ने बताया, ‘ब्लास्ट क़ुरान की एक कक्षा के दौरान हुआ है. कोई मदरसे के अंदर एक बैग लेकर घुस आया था.’ उन्होंने बताया कि जो भी बैग लेकर आया था, ब्लास्ट के पहले ही लेक्चर हॉल से निकल गया था. एक अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मोहम्मद अली गांदापुर ने बताया कि इस हमले में कम से कम सात लोगों की मौत हुई है और 50 से ज्यादा लोग घायल हैं.
एक स्थानीय अस्पताल के प्रवक्ता मोहम्मद असीम खान ने मौतों के आंकड़े की पुष्टि की है. उन्होंने यह भी बतया कि अस्पताल में सात शव और 70 घायल लोगों को लाया गया है. उन्होंने कहा, ‘जिनकी मौत हुई है, या जो घायल हैं, उनमें से ज्यादा को बॉल बियरिंग्स से चोटें आई हैं और कुछ बुरी तरह से जल गए हैं.’ असीम खान ने बताया कि मृतक छात्रों की उम्र 20 से 40 के बीच है.