कोरोना महामारी से फिलहाल भारत को कुछ राहत मिलती नजर आ रही है। पिछले कुछ दिनों से लगातार नए मामलों से अधिक मरीज स्वस्थ हो रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक सिर्फ 11 दिन में ही 10 लाख से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं, जबकि, 12 दिन में 10 लाख नए मरीज बढ़े हैं। आखिरी 10 लाख नए मरीज 11 दिन में बढ़े थे।
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की तरफ से बनाई जा रही एस्ट्राजनेका के दुनिया भर के साथ ही भारत में भी तीसरे फेज का ट्रायल शुरू कर दिया गया है. ‘कोविशिल्ड’ नाम के इस वैक्सीन का मुंबई में तीन वॉलंटियर्स का केईएम अस्पताल ट्रायल शुरू किया गया. इसी सप्ताह से अगले बैच पर वैक्सीन ट्रायल होगा.
भारत बायोटेक, आईसीएमआर और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी, पुणे के सहयोग से विकसित की जा रही कोवाक्सिन लगातार प्रोग्रेस कर रही है. वैक्सीन के फेज-2 ट्रायल को मॉनिटर करने वाले चीफ इंवेस्टीगेटर के अनुसार, ये कैंडिडेट्स मजबूत इम्यूनोजेनेसिटी रिस्पॉन्स देने में सक्षम हैं. इस वैक्सीन कोई साइड इफैक्ट भी नहीं दिखा है. सब कुछ ठीक रहा तो इसका तीसरा फेज जल्द ही शुरू होगा.