दुनियाभर में जमकर कहर बरपा रहा कोरोना वायरस, अबतक 5 लाख 56 हजार लोगो की हुई मौत

कोरोना वायरस

विश्व में कोरोना संक्रमण के मामले 1.21 करोड़ पार कर गए वहीं मृतक संख्या भी 5.52 लाख की सीमा लांघ चुकी है। अमेरिका में एक दिन में संक्रमितों के सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए कुल 60,000 से ज्यादा मामले दर्ज हुए।

वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, दुनिया में एक करोड़ 23 लाख 78 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं, जबकि मरने वालों की संख्या 5 लाख 56 हजार के पार पहुंच गई है। हालांकि, 71 लाख से ज्यादा लोग ठीक भी हुए हैं। 46 लाख 39 हजार एक्टिव केस हैं यानी कि कोरोना से संक्रमित इन लोगों का इलाज जारी है।

अमेरिका अभी भी कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की लिस्ट में सबसे ऊपर है। यहां अब तक 32 लाख से ज्यादा लोग संक्रमण का शिकार हो चुके हैं, जबकि एक लाख 35 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। वहीं ब्राजील में भी कोरोना का कहर बरकरार है।

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

one × 4 =