कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे से निपटने के लिए अमेरिका ने कई दशकों के सबसे बड़े स्वास्थ्य संकट से लड़ने के लिए अपने आपात और राहत कदमों को शुक्रवार (20 मार्च) को तेज कर दिया। कोरोना वायरस से अमेरिका में मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।
शुक्रवार (20 मार्च) शाम तक इस जानलेवा विषाणु ने 230 से अधिक अमेरिकियों की जान ले ली और संक्रमित लोगों की संख्या 18,000 को पार कर गई है जिनमें 50 घंटों से भी कम समय में 10,000 से अधिक नए मामले शामिल हैं।
डोनाल्ड ट्रंप (74) और प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप (50) शुक्रवार को कोविड-19 से संक्रमित पाए गए। राष्ट्रपति का वाशिंगटन डीसी के मैरीलैंड उपनगर में बेथेस्डा स्थित वाल्टर रीड मिलिट्री मेडिकल सेंटर में उपचार चल रहा है, जबकि मेलानिया व्हाइट हाउस में ही हैं।
डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी के संक्रमित पाए जाने के कुछ ही घंटों बाद रिपब्लिकन पार्टी के सीनेटर थॉम टिलिस और माइक ली के भी संक्रमित होने की पुष्टि हुई। टिलिस ने कहा कि वह चिकित्सकों की सलाह के अनुसार काम करेंगे और 10 दिन के लिए स्वयं को घर में पृथक-वास में रखेंगे।
1surreptitious