अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए हुई पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट में ट्रंप पर भड़के बिडेन कहा, “शटअप”

अमेरिका में तीन नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव को लेकर पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट शुरू हो चुकी है। पहली ही डिबेट में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बिडेन रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को चुप रहने के लिए कहा। इसके अलावा जो बिडेन ने ट्रंप को झूठा भी कहा।

ट्रंप और बिडेन के बीच पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट हुई। इस दौरान कोरोना के कारण ट्रंप और बिडेन ने एक दूसरे से हाथ नहीं मिलाया। इस डिबेट के दौरान अमेरकी राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हमने चुनाव जीता, इसलिए हमने उन्हें चुना है (जज एमी कोनी बैरेट को सुप्रीम कोर्ट में नामांकित करने पर)। इस पर डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बिडेन ने कहा कि मैं न्याय के विरोध में नहीं हूं।

कोरोना प्रतिबंधों को ध्यान में रखते हुए दोनों नेताओं ने एक-दूसरे से हाथ नहीं मिलाया। ट्रंप और बाइडेन 90 मिनट तक चलने वाली इस बहस के लिए पूरी तैयारी के साथ आए हैं। बिडेन ने ट्रंप को अपने कर रिटर्न को सार्वजनिक करने के लिए कहा। उन्होंने कहा, ट्रंप ने अरबपति होने के बावजूद सालों से कर नहीं चुकाया है।

 

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें