पिछले 100 घंटे में कोरोना वायरस के 10 लाख केस आए सामने व 5.99 लाख लोगो ने गवाई जान

वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस के मामलों की बात करें तो दुनियाभर में कुल मामलों का आंकड़ा बढ़कर 1.41 करोड़ के पार पहुंच गया है, अबतक दुनियाभर में कोरोना वायरस की वजह से 5.99 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

कोरोना संक्रमण के आंकड़ों पर नजर रख रही वेबसाइट वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, दुनिया में एक करोड़ 41 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं, जबकि मरने वालों की संख्या पांच लाख 99 हजार के पार पहुंच गई है।

पूरी दुनिया में 84.55 लाख से ज्यादा कोरोना वायरस से ठीक भी हो चुके हैं। दुनियाभर में कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले अमेरिका में हैं जहां पर 37.70 लाख से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं और 1.42 लाख से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है, इसके बाद ब्राजील में 20.48 लाख से ज्यादा केस सामने आए हैं और 77 हजार से ज्यादा की जान गई है। रूस में भी 7.59 लाख से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं और 12 हजार से ज्यादा लोगों की जान गई है।

 

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें