कोरोना वायरस की गिरफ्त में इस समय पूरी दुनिया है. कोरोना वायरस के प्रकोप ने अर्थवस्था के साथ साथ पढ़ाई पर भी गहरी चोट लगाई है. अब ब्रिटेन भी कोरोना वायरस संकट के बीच स्कूल खोले जाने की तैयारी की जा रही है.इंग्लैंड में स्कूल और कॉलेज आखिरकार मंगलवार को दोबारा खुल गए.
स्कूल और कॉलेजों में सार्वजनिक क्षेत्रों और गलियारों में चेहरे को ढकना आवश्यक होगा. ब्रिटेन के शिक्षा मंत्री गैविन विलियम्सन ने कहा, ” देश भर में स्कूलों के सभी विद्यार्थियों के लिए फिर से खुलने शुरू हुये. कई लोगों के लिए, आज नए स्कूल वर्ष का पहला दिन होगा, वहीं हजारों बच्चे एक बार फिर स्कूल जाएंगे.”
मंत्री ने कहा, ” मैं पिछले कुछ महीनों की चुनौतियों को कम नहीं आंक रहा लेकिन मुझे पता है कि बच्चों के लिए स्कूल वापस लौटना कितना जरूरी है. केवल उनकी शिक्षा के लिए नहीं बल्कि उनके विकास एवं कल्याण के लिए भी.”