कोरोना वायरस महामारी के बीच भारत दूसरे मुल्कों की संभव सहायता से पीछे नहीं हट रहा है। वह चाहे दुश्मन देश के करीबी ही क्यों न हों। अब हमारे देश ने नॉर्थ कोरिया को 10 लाख डॉलर की मेडिकल सहायता भेजी है।
ऐसा वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन से मिले अनुरोध के बाद किया गया है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि, “भारत उत्तर कोरिया में मेडिकल उपकरणों,सामग्री की कमी और वहां के हालात के प्रति संवेदनशील है और उसने टीबी की दवा के रूप में 10 लाख डॉलर की मानवीय सहायता प्रदान करने का फैसला लिया.”
मंत्रालय ने कहा कि,” यह सहायता उत्तर कोरिया में विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा चलाए जा रहे टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत होगा.” दवाओं की खेप उत्तर कोरिया में भारत के राजदूत अतुल मल्हारी ने WHO के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में देश के अधिकारियों को सौंपी.