Johnson & Johnson को रोकना पड़ा Corona Vaccine का ट्रायल, परीक्षण के दौरान अकस्मित वॉलेंटियर की हुई…

कोरोना का टीका बनाने की दिशा में एक बहुत बड़ा झटका लगा है. मेडिकल उपकरण बनाने वाली अमेरिकी कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन ने कोरोना वैक्सीन के परीक्षण को रोक दिया है. जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक कोरोना के टीके के परीक्षण पर यह रोक अस्थाई है.

जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी ने कोरोना वैक्सीन पर चल रहे ट्रायल को एक शख्स के बीमार होने के बाद रोकने का फैसला किया है. कंपनी ने कहा है कि टेस्ट में शामिल हर शख्स की सुरक्षा हमारी पहली जिम्मेदारी है लिहाजा कुछ दिन के लिए ट्रायल रोका जा रहा है.

उसने बताया कि वॉलेंटियर की बीमारी को कंपनी समझने की कोशिश कर रही है. और कंपनी के क्लीनिकल और सुरक्षा से जुड़े डॉक्टर के अलावा स्वतंत्र डेटा मॉनिटरिंग बोर्ड मूल्यांकन कर रहे हैं.

 

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें